Gujarat Exclusive > देश-विदेश > योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई ,नोएडा के SSP वैभव कृष्ण सस्पेंड

योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई ,नोएडा के SSP वैभव कृष्ण सस्पेंड

0
505

नोएडा के SSP वैभव कृष्ण के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. SSP का एक महिला से चैट का ‘अश्लील’ वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया था. फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आते ही वैभव कृष्ण पर सस्पेंड कर दिया गया है. वैभव कृष्ण इस वीडियो को मॉर्फ्ड बता रहे थे. और कह रहे थे कि एक साजिश के तहत उन्हे हटाने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद SSP वैभव कृष्ण ने खुद ही एफआईआर दर्ज कराई थी. इसकी जांच मेरठ के एडीजी और आईजी को दी गई थी. जांच के दौरान ही आईजी ने वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा था.

ये वीडियो जब सामने आया था उसके बाद 1 जनवरी को वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि प्रदेश में चल रहे ट्रांसफर पोस्टिंग के हाई-प्रोफाइल रैकेट की जानकारी उन्होंने सूबे की योगी सरकार को दी है, जिसकी वजह से एक सिंडिकेट उनके पीछे पड़ा हुआ है. उन्होंने ये भी कहा था कि छवि खराब के लिए उनके खिलाफ 3 वीडियो क्लिप्स जारी किए गए हैं, जो ‘मॉर्फ्ड वीडियो’हैं. लेकिन गुजरात से आने वाली फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण को सस्पेंड कर दिया है.