Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा एयरपोर्ट पर कबूतर पकड़ने वाले को मिलेगा एक हजार का नकद इनाम

वडोदरा एयरपोर्ट पर कबूतर पकड़ने वाले को मिलेगा एक हजार का नकद इनाम

0
1011

गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट को 160 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक बनाया गया है. यहां विविध सुविधाओं के बावजूद कबूतरों की आवाजाही से नई मुसीबत खड़ी हुई है. यहां पर 16 कबूतरों के झुंड ने गंदगी का साम्राज्य खड़ा कर दिया है. इस समस्या से निजात पाने के लिए हवाई अड्डा निदेशक ने एक कबूतर के पकड़ने का शुल्क एक हजार रुपये अदा करने की घोषणा की है.

वडोदरा एयरपोर्ट पर इन्टीग्रेटेड की बिल्डिंग में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया गया है. लेकिन यहां 16 कबूतरों ने अपना अड्डा जमा दिया है. जिसकी वजह एयरपोर्ट पर स्वच्छता को कायम रखने में परेशानी होती है. हवाई अड्डा प्राधिकरण इन कबूतरों को नियंत्रित करने में असफल साबित हुई है. जिसकी वजह से नागरिकों से आह्वान किया है कि इस असुविधा को खत्म करने के लिए उनकी मदद करें. इसके लिए उन्हें प्रति कबूतर एक हजार रुपये अदा किए जाएगे.

वडोदरा हवाई अड्डा प्राधिकरण के निदेशक चरण सिंह के अनुसार चेन्नई हवाई अड्डे पर भी कबूतरों का आंतक था. वहां के स्थानिक लोगों ने इससे निपटने के लिए बहुत सहयोग दिया. वहां की कुछ निश्चित जातियों के लोग कबूतर पकड़ने में माहिर है. चेन्नई एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इन लोगों का संपर्क कर कबूतरों को पकड़वाया था.

उन्होंने कहा कि करीब 25 फीट ऊपर रहते कबूतरों को भगाना आसान नहीं है. जबकि वे कबूतरों को क्रूरता से नहीं मारना चाहते हैं. उन्हें कबूतरों से कोई समस्या नहीं है. लेकिन गंदकी के कारण सबसे ज्यादा यात्रियों को परेशानी होती है. इसलिए उन्होंने कबूतरो को पकड़ने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट प्राधिकरण का संपर्क किया है.