Gujarat Exclusive > देश-विदेश > फेसबुक- ट्विटर के बाद अब YouTube ने ट्रंप को दिया झटका, वीडियो हटाकर चैनल किया बैन

फेसबुक- ट्विटर के बाद अब YouTube ने ट्रंप को दिया झटका, वीडियो हटाकर चैनल किया बैन

0
276

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किले दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जहां एक तरफ उनके खिलाफ महाअभियोग चलाने की तैयारी की जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ संसद में होने वाली हिंसा के मामले में फेसबुक और ट्वीटर के बाद अब YouTube ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका दिया है.

यूट्यूब ने उनके चैनल से अपलोड की गई नई पोस्ट को हटाने के साथ ही साथ सात दिनों के लिए बैन कर दिया है. YouTube Trump Channel banned

ट्रंप के खिलाफ यूट्यूब ने की सख्त कार्रवाई

ट्रंप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए यूट्यूब ने अपनी नीतियों का हवाला देते हुए उनके चैनल पर अपलोड की गई वीडियो को हटा दिया है.

साथ ही चैनल ने नियमों का उल्लंघन के आरोप में उनके चैनल को 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है.

यूट्यूब चैनल ने ट्रंप को हिंसा भड़काकर कंपनी की नीतियों के उल्‍लंघन को लेकर चेतावनी भी जारी की है. फिलहाल उनके चैनल को एक सप्ताह के लिए बैन कर दिया है.

YouTube ने जारी किया बयान YouTube Trump Channel banned

अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई के बाद यूट्यूब ने एक बयान जारी कर कहा कि समीक्षा के बाद और हिंसा की संभावनाओं को देखते हुए हमने ट्रंप के चैनल पर अपलोड की गई कुछ पोस्ट को डिलीट कर दिया है. YouTube Trump Channel banned

हिंसा भड़काने के लिए हमारी नीतियों का उल्लंघन करने के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. रोक के बाद चैनल पर अब नए वीडियो या लाइव स्ट्रीम अगले सात दिनों तक नहीं किया जा सकेगा.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को पूरी तरह से ही बंद कर दिया गया है. ट्विटर ने ये कार्रवाई संसद हिंसा के बाद की है.

इसके पीछे ट्विटर वजह बताई है कि ऐसी हिंसा दोबारा न हो, इसके लिए अकाउंट को सस्पेंड किया गया है. YouTube Trump Channel banned

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने कहा कि भविष्य हिंसा के खतरे को भांपते हुए हमने ये फैसला लिया. ट्विटर ने कहा,‘डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट के हाल के ट्वीट्स की करीबी से समीक्षा की गई.

इसमें हमने पाया कि ट्रंप के ट्वीट्स को किस तरह से लिया जा रहा है. इसलिए आगे के खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया.‘

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mp-pragya-thakur/