Gujarat Exclusive > यूथ > क्रिकेटर चहल ने की शादी की पहल, यूट्यूबर धनश्री वर्मा से की सगाई

क्रिकेटर चहल ने की शादी की पहल, यूट्यूबर धनश्री वर्मा से की सगाई

0
902

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सगाई कर ली है. इस स्टार क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इसकी सूचना दी. इसके बाद से उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है. चहल की सगाई धनश्री वर्मा से हुई है जो एक यूट्यूबर हैं.

युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अंकाउंट पर सगाई की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में युजवेंद्र ने लिखा, ‘हमने हां कहा, अपने परिवारों के साथ.’

युजवेंद्र चहल ने इसके बाद दिल वाली इमोजी पोस्ट की और इन तस्वीरों को #rokaceremony पर टैग भी किया.

 

View this post on Instagram

 

We said “Yes” along with our families❤️ #rokaceremony

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on

डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं धनश्री

धनश्री वर्मा एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ एर डॉक्टर, कोरियोग्राफर भी हैं.
चहल सगाई से पहले धनश्री वर्मा के साथ कई जूम सेशन्स में एक्टिव दिखे हैं.

बधाईयों का लगा तांता

युजवेंद्र को उनके क्रिकेट टीम के साथियों में सबसे पहले बधाई केएल राहुल ने दी. उसके बाद हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी.

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव, डिस्चार्ज की तैयारी

इंग्लैंड की क्रिकेटर डेनियल वाट ने भी उन्हें बधाई देने में देर नहीं लगाई. युजवेंद्र के फोटो पोस्ट करने के 6 मिनट बाद उन्होंने बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘बधाई युजीलियो… इसके बाद उन्होंने हिप हिप हुर्रे वाली इमोजी भी पोस्ट की.’

सोशल मीडिया पर डेनियल अक्सर युजवेंद्र की खिंचाई करती रहती हैं.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, तुम दोनों को बधाई. ईश्वर की कृपा बनी रहे. इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लिखा, बधाई हो चिंटू. मनदीप सिंह ने लिखा, ओह वाह! छुपा रुस्तम, मुबारक हो.

आईपीएल के बाद हो सकती है शादी

चहल ने फिलहाल शादी की तारीख के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
हालांकि उम्मीज जताई जा रही है कि आईपीएल के बाद दोनों शायद शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
चहल यूएई में होने जा रही आईपीएल में विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सदस्य हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें