Gujarat Exclusive > यूथ > 2 बार वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रहे यूसुफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा

2 बार वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रहे यूसुफ पठान ने क्रिकेट को कहा अलविदा

0
333

Yusuf Pathan Retirement: पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी ने वडोदरा के धाकड़ ऑलराउंडर यूसुफ पठान को मौका देकर सबको हैरान कर दिया था. उस प्रेशर वाले खिताबी मुकाबले में यूसुफ ने पाकिस्तान के मिस्ट्री तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की गेंद पर पहले ही ओवर में छक्का लगाकर विरोधी टीम के खेमे में हलचल मचा दी थी. उसी यूसुफ पठान ने आज क्रिकेट को अलविदा कह दिया. Yusuf Pathan

ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. भारत के लिए 57 वन-डे और 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के साथ क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. Yusuf Pathan

संन्यास संदेश में क्या लिखा

पठान ने लिखा, मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.’

पढ़ें पूरा संदेश

 

आईपीएल में 37 गेंदों पर शतक

यूसुफ ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल में 37 गेंद पर शतक जमाया था. आईपीएल के इतिहास में यूसुफ सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिस गेल ने 30 गेंद पर शतक जमाया है. यूसुफ आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. वह आईपीएल में  अपनी टीमों के साथ मिलकर तीन बार खिताबी जीत हासिल की. Yusuf Pathan

दो विश्व कप विजेता टीम के सदस्य

यूसुफ भारत के उन चुनिंदा क्रिकेट में शुमार हैं जिन्होंने दो विश्व कप ट्रॉफी अपने हाथों में उठाई. यूसुफ पठान ने साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा यूसुफ पठान साल 2011 में खेले गए विश्व कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. हालांकि उन्हें फाइनल में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. उस विश्व कप में उनके भाई इरफान पठान भी शामिल थे जिन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. Yusuf Pathan

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें