Gujarat Exclusive > देश-विदेश > FATF की ग्रे लिस्ट से बचने की कोशिश में पाकिस्तान, लखवी को सुनाई 15 साल जेल की सजा

FATF की ग्रे लिस्ट से बचने की कोशिश में पाकिस्तान, लखवी को सुनाई 15 साल जेल की सजा

0
274

लश्कर सरगना जकीउर रहमान लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने टेरर फंडिंग केस में 15 साल की सजा सुनाई है. टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में बीते दिनों ही लखवी को गिरफ्तार किया गया था, अब शुक्रवार को लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने उसकी सजा का ऐलान किया है. आतंकी लखवी पर जुर्माना भी लगाया गया है.

लाहौर की अदालत ने आतंकी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के आरोप में लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) को यह सजा सुनाई है. लाहौर में जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ टेरर फंडिंग का मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें: राजद्रोह केस में बयान दर्ज कराने पहुंचीं कंगना, जाने से पहले कहा- मुझे प्रताड़ित किया जा रहा

लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) पर आरोप था कि डिस्पेंसरी के नाम पर पैसा इकट्ठा करता था और उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करता था. मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल नए आतंकियों को तैयार करने में किया जाता था.

पाकिस्तान की कोशिश

माना जा रहा है कि फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (FATF) की बैठक से ठीक पहले पाकिस्‍तान सरकार ने दबाव में लखवी को सजा दिलवाई है. जनवरी और फरवी महीने में FATF की अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में एफएटीएफ पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट में बनाए रखने के दर्जे पर विचार करेगा. आतंकवादियों को पालने वाली पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार चीन की मदद से देश को ग्रे लिस्‍ट से निकालने के लिए पूरी ताकत लगाए हुए है लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है.

कौन है लखवी

मालूम हो कि जकीउर रहमान लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था. यह वही लखवी है जिसे कंधार में भारतीय विमान के अपहरण के बाद छोड़ दिया गया था. मुंबई में हुए आतंकी हमले के मामले में हाफिज़ सईद के साथ जकीउर रहमान लखवी (Zakiur Rehman Lakhvi) भी आरोपी है. इस मामले में भी उसे जेल हुई थी, लेकिन 2015 से ही वो बेल पर बाहर है. बीते दिनों हुई उसकी गिरफ्तारी पर अमेरिका की ओर से भी संतोष जाहिर किया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें