Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जोमैटो के IPO में निवेश के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, एक घंटे में 100% रिटेल पोर्शन बुक

जोमैटो के IPO में निवेश के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, एक घंटे में 100% रिटेल पोर्शन बुक

0
436

नई दिल्ली: Zomato के IPO को रिटेल इनवेस्टर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जोमैटो का आईपीओ आज सुबह 10 बजे खुला और एक घंटे के भीतर खुदरा निवेशकों का हिस्सा 100 फीसदी तक पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. Zomato IPO investment rush

जोमैटो के आईपीओ में निवेशक आज से यानी 14 जुलाई से 16 जुलाई तक निवेश कर सकेंगे. Zomato के IPO में 10 फीसदी हिस्सेदारी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है. Zomato के IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये है. इस आईपीओ का लेट साइज 195 शेयरों का है. 195 शेयर और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है. खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है. आईपीओ के अपर बैंड के अनुसार निवेशकों को न्यूनतम 14,820 रुपये प्रति लॉट का निवेश करना होगा. Zomato IPO investment rush

कंपनी की आईपीओ में 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी 9,000 करोड़ रुपये का नया इश्यू जारी करेगी और 375 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचने की योजना है. जोमैटो में सबसे बड़ी शेयरधारक इन्फोएज 375 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी. इससे पहले जोमैटो ने 13 जुलाई को 186 निवेशकों से 4,196.51 करोड़ रुपये जुटाए थे. Zomato का चीन के Ant Group का बड़ा निवेश है. Ant ग्रुप दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अलीबाबा से संबद्ध है. जिसमें जैक मा का निवेश है. Zomato IPO investment rush

जोमैटो भारत की यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की लंबी सूची में आईपीओ लेने वाली पहली कंपनी है. यह पहला ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर है जो आईपीओ ला रही है. Zomato ऑनलाइन फूड डिलीवरी के अलावा अपने प्लेटफॉर्म पर कई तरह के रेस्टोरेंट मेन्यू भी उपलब्ध कराती है. Zomato IPO investment rush

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prashant-kishor-joins-congress/