अहमदाबाद: कोरोना महामारी के बीच दवा बनाने वाली कंपनी जायडस कैडिला ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI)से मोनोक्लोन एंटीबॉडी कॉकटेल के लिए मानव परीक्षण की मंजूरी मांगी है. जायडस कैडिला ने बताया कि यह दवा कोविड संक्रमण के प्रभाव को कम करता है. जिसका नाम ZRC-3308 रखा गया है. कोरोना के बढ़ते आतंक और तीसरी लहर के बीच कैडिला की खबर से राहत की सांस ली जा रही है. Zydus Cadila DCGI Antibody Cocktail
जानवरों पर किया गया था ट्रायल Zydus Cadila DCGI Antibody Cocktail
कंपनी के मुताबिक इस दवा का सबसे पहले जानवरों पर परीक्षण किया गया था. परीक्षण के दौरान फेफड़ों की क्षति को कम करने में दवा प्रभावी है. यह दो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का एक कॉकटेल है, जो संक्रमण से लड़ने के लिए शरीर द्वारा उत्पादित प्राकृतिक एंटीबॉडी की नकल करता है. Zydus Cadila DCGI Antibody Cocktail
गौरतलब है कि इससे पहले जायडस ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रामबाण इलाज खोजने का दावा किया था. कंपनी का दावा है कि (Pegylated interferon alpha 2b) का एक शॉट कोरोना को गंभीर होने से रोकेगा और मरीज जल्द ही ठीक हो जाएगा. यह ड्रग्स वायरस को फेफड़ों तक पहुंचने से रोकता है. ऑक्सीजन के स्तर को गिरने से रोकता है. कोरोना के शुरुआती चरणों में इसका उपयोग जीवन के जोखिम को कम करता है. इस तर्क के साथ जायडस ने DCGI से अंतिम मंजूरी मांगी है. Zydus Cadila DCGI Antibody Cocktail
देश में कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 2 लाख 11 हजार 298 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 3,847 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 73 लाख 69 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 लाख 15 हजार 235 हो गई है. Zydus Cadila DCGI Antibody Cocktail
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-police-night-party-events/